
New Mahindra Thar Roxx 2025 महिंद्रा थार का नाम सुनते ही हमारे दिमाग में एक मजबूत, दमदार और एडवेंचर से भरपूर SUV की पिक्चर बन जाती है। लेकिन अब महिंद्रा ने थार को एक नए और शानदार अवतार में पेश किया है – जिसका नाम है महिंद्रा थार रॉक्स (Mahindra Thar RWD Roxx Edition)। महिंद्रा थार रोक्क्स खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो स्टाइल, पावर और ऑफ-रोडिंग का परफेक्ट कॉम्बिनेशन चाहते हैं, लेकिन साथ ही शहर की सड़कों पर भी आराम से चलाना पसंद करते हैं।